
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई लेकिन जयेशभाई जोरदार’ को केजीएफ चैप्टर 2 से कड़ी टक्टर मिल रही है जिसके चलते जयेशभाई जोरदार’ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है। और ये फिल्म अबतक सिर्फ 12 करोड़ की ही कमाई कर पाई है।
वहीं दूसरी ओर केजीएफ चैप्टर 2 रिलीज के इतने दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है। जबकि रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार’ ने रिलीज के पहले दिन सिर्फ 3.25 करोड़ रुपए जबकि दूसरे दिन चार करोड़ और तीसरे दिन इस फिल्म ने 4.45 करोड़ का ही बिजनेस किया।
बता दे कि इस फिल्म में रनवीर सिंह के अलावा बोमन ईरानी और रत्ना पाठक शाह भी हैं। सामाजिक कॉमेडी-ड्रामा दिव्यांग ठक्कर द्वारा लिखित और निर्देशित है। वही बात करे रणबीर सिंह की फिल्मों की तो हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म 83 भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास करिश्मा नहीं कर पाई थी।