
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18 वें मैच में कल अनुज रावत (66) और विराट कोहली (48) की शानदार पारियों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस (एमआई) को सात विकेट से हरा दिया। रावत ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस (16) के साथ 50 रनों की शुरुआती साझेदारी की और फिर दूसरे विकेट के लिए कोहली के साथ मैच जीतने वाली 80 रन की साझेदारी की।
लेकिन इस मैच में विराट कोहली को LBW आउट दिए जाने को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। और अब उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उनको LBW आउट दिए जाने को लेकर ट्वीटर पर एक बायन जारी किया है। और लिखा, हम एलबीडब्ल्यू के फैसलों के लिए क्रिकेट के एमसीसी कानूनों को पढ़ रहे थे,और यहां हमने पाया। की MCC नियम 36.2.2 के मुताबिक
यदि गेंद स्ट्राइकर के बल्ले और पैड पर साथ-साथ संपर्क करती है,तो इसे पहले बल्ले को छूने के रूप में माना जाएगा। दुर्भाग्यपूर्ण है कि विराट कोहली को शानदार पारी के बाद निराश होकर वापस लौटना पड़ा। बता दे कि जब विराट कोहली 48 रन पर खेल रहें थे तब उन्हें LBW आउट दिए गया जिसके बाद उन्होंने DRS लिया लेकिन थर्ड अंपायर ने ग्राउड अंपायर के निर्यण को ही बरकारार रखा।
