Republic Day 2022: भारत आज 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा, राजपथ पर दिखेगी देश के आन-बान-शान की झलक…

आज 26 जनवरी को पूरा देश 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। गणतंत्र दिवस के इस खास अवसर पर राजधानी दिल्ली में राजपथ पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में देश की ताकत और संस्कृति की एक भव्य परेड का आयोजन किया जाएगा। जहां भारत की तीनों सेनाओ की ताकत का प्रदर्शन किया जाएगा जिसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई है।

पीएम नरेंद्र मोदी आज सुबह 10.00 बजे राष्ट्रीय समर स्मारक पहुंचकर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस दौरान पीएम के साथ रक्षा मंत्री, राजनाथ सिंह, रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, रक्षा सचिव, अजय कुमार और सेना के तीनों अंगों यानि थलसेना, वायुसेना और नौसेना के प्रमुख मौजूद रहेंगे।

इस अवसर पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। पीएम ने लिखा, “आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंद!” भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने भी देशवासियों को बधाई देते हुए कहा, ”मैं भारत के देशवासियों को 73वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। आज के दिन इस दिवस को मनाते हुए यह आवश्यक होता है कि उन महानायकों और वीर सपूतों को याद करें, जिन्होंने अपना सर्वस्व इस देश को गणतंत्र बनाने के लिए लगाया था।”

Related Articles

Back to top button