भारत पर बढ़ रहा Apple का भरोसा, 10 अरब डॉलर के iPhone का किया प्रोडक्शन, 1.75 लाख लोगों को मिली नौकरी

क्यूपर्टिनो (कैलिफोर्निया) स्थित टेक दिग्गज ऐपल ने मौजूदा वित्तीय वर्ष (FY25) के पहले सात महीनों में भारत से 60,000 करोड़ रुपये लगभग 7..

आईफोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी ऐपल का भरोसा भारत पर लगातार बढ़ रहा है. दरअसल, ऐपल ने भारत में आईफोन मोबाइल प्रोडक्शन में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. मोदी सरकार की प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव यानि कि PLI योजना के चलते साल 2024-25 के 7 महीनों में भारत में आईफोन प्रोडक्शन ने 10 अरब डॉलर का आंकड़ा छू लिया है, जिसमें से 7 अरब डॉलर का निर्यात किया गया है. वही पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में ऐपल ने भारत में 14 अरब डॉलर के आईफोन का प्रोडक्शन/असेंबली की थी, जिसमें से 10 अरब डॉलर के आईफोन का निर्यात किया गया था.

Apple आईफोन निर्माता विस्ट्रॉन ने कर्नाटक के होसकोटे में खोला अपना बड़ा  वेयरहाउस, 3000 लोगों को मिलेगा रोजगार | Apple iphone maker wistron sets up  big warehouse in hoskote

एक और मील का पत्थर

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि, यह स्मार्टफोन पीएलआई स्कीम के लिए एक और मील का पत्थर है. केंद्रीय मत्री ने कहा, ”ऐपल द्वारा 10 अरब डॉलर के आईफोन प्रोडक्शन में से 7 अरब डॉलर का निर्यात. भारत से कुल स्मार्टफोन निर्यात 7 महीनों में 10.6 अरब डॉलर को पार कर गया”.

चार सालों में 1,75,000 नए डायरेक्ट जॉब

मंत्री वैष्णव ने आगे बताया कि ऐपल इकोसिस्टम ने चार सालों में 1,75,000 नए डायरेक्ट जॉब सृजित किए हैं, जिसमें 72 फीसदी से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं.

60,000 करोड़ रुपये के आईफोन का निर्यात

इंडस्ट्री डेटा के मुताबिक, क्यूपर्टिनो (कैलिफोर्निया) स्थित टेक दिग्गज ऐपल ने मौजूदा वित्तीय वर्ष (FY25) के पहले सात महीनों में भारत से 60,000 करोड़ रुपये (लगभग 7 अरब डॉलर) के आईफोन का निर्यात किया है. अप्रैल से अक्टूबर की अवधि में, कंपनी ने लगभग 8,450 करोड़ रुपये (लगभग 1 अरब डॉलर) के आईफोन हर महीने निर्यात किए. जुलाई-सितंबर की अवधि में ऐपल ने भारत में अब तक का सबसे ज्यादा रेवेन्यू दर्ज किया.

Related Articles

Back to top button