दंगाई या फिर बाहुबली? खतौली विधानसभा उप चुनाव में छिड़ा सियासी संग्राम, जाने कौन किस पर भारी !

दंगाई या फिर बाहुबली? खतौली विधानसभा उप चुनाव में अदालत से दंगाई साबित हुए बीजेपी विधायक विक्रमसिंह सैनी की पत्नी चुनाव मैदान में ....

रिपोर्ट – नरेंद्र प्रताप

दंगाई या फिर बाहुबली? खतौली विधानसभा उप चुनाव में अदालत से दंगाई साबित हुए बीजेपी विधायक विक्रमसिंह सैनी की पत्नी चुनाव मैदान में है और उनके मुकाबिल है राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी मदन भैया. मदनभैया वेस्ट यूपी के टॉप क्रिमिनल्स में रहे है. उनके खिलाफ कत्ल, डकैती और अपहरण जैसे मामले है. बीजेपी ने उनकी आपराधिक पृष्ठभूमि को चुनावी मु्द्दा बनाया है.

2013 के मुजफ्फरनगर दंगों को उकसाने में विक्रमसिंह सैनी ने जेल काटी थी. बीजेपी ने सैनी और उन जैसे कई दंगे के आरोपियों को 2014 लोकसभा और 2017 विधानसभा चुनाव में टिकट दिया. दंगों के जख्मों पर घी डालकर ये चुनाव जीते गये. विक्रमसिंह सैनी उसी दौर के बीजेपी विधायक रहे है. 2022 में पार्टी ने उन्हें फिर से टिकट दिया और वह दोबारा जीते. लेकिन कुछ महीने बाद ही अदालत ने उन्हें दंगे से जुड़े केस में 2 साल की सजा सुनाई तो उनकी विधायकी जाती रही. बीजेपी ने बाकी पार्टी नेताओं को किनारे करके उनकी पत्नी को ही टिकट दे दिया है. दंगाई साबित हुए विक्रमसिंह सैनी अब अपनी पत्नी को जिताने के लिए चुनाव प्रचार कर रहे है. विक्रम सैनी कहते है कि दंगे के फर्जी आरोपों पर उनको कोर्ट ने बिना देखे सजा सुना दी है.

सपा और रालोद ने दंगाई के सामने बाहुबली को चुनाव मैदान में उतार दिया है… नाम है मदन भैया. मदन भैया 1980 के दशक के अपराधी रहे है. उनके खिलाफ दिल्ली, यूपी में हत्या, लूट, डकैती और फिरौती के लिए अपहरण जैसे 31 संगीन मुकदमे दर्ज है. उस दौर में वेस्टर्न यूपी में उनके नाम के चिराग जलते थे. बाद में वह सफेदपोश होकर नेता बन गये. कई बार विधायक बने है और कई बार चुनावी मैदान में शिकस्त भी खायी है. बीजेपी उनकी आपराधिक पृष्ठभूमि को चुनावी मुद्दा बनाकर इलैक्शन जीतना चाहती है. बीजेपी ने सोशलमीडिया पर उनकी क्रिमिनल हिस्ट्री जारी की है. खुद मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी रहे केन्द्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान उन पर अपराधी होने के आरोप लगा रहे है.

बीजेपी के आरोप पर मदन गोपाल उर्फ मदन भैया असहज हो जाते है. सफाई देते है कि उनके खिलाफ केवल दो मुकदमें ही चल रहे है. लेकिन वह छुपा जाते है कि उनके खिलाफ कितने मुकदमें दर्ज है. उनका आरोप है कि संजीव बालियान के भाई ही असली बाहुबली है.

Related Articles

Back to top button