No Ball Controversy: ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर पर लगा  जुर्माना, प्रवीण आमरे पर भी 1 मैच का बैन

आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए मैच के दौरान पॉवेल और कुलदीप को वापस बुलाने का इशारा कर आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया गया है।

आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत और  तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए मैच के दौरान पॉवेल और कुलदीप को वापस बुलाने का इशारा कर आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया गया है।

इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच प्रवीण आमरे पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। उन पर एक मैच का प्रतिबंध भी लगेगा। जबकि ऋषभ पंत पर भी 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया

वहीं तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर पर 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। दरअसल मैच के अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर जो फुलटॉस थी जिसे दिल्ली की टीम नोबॉल देने की मांग कर रही थी। लेकिन मैदानी अंपायरों ने इस गेंद को नोबॉल करार नहीं दिया जिसके बाद कप्तान ऋषभ पंत गुस्सा हो गए और उन्होने बैंटिग करे पॉवेल और कुलदीप को वापस बुलाने का इशारा कर दिया जबकि कोच प्रवीण आमरे मैदान पर चले गये और अंपायरों से बहस करने लगे।

Related Articles

Back to top button