ऋषिकेश-बद्रीनाथ नेशनल हाईवे कड़ी मशक्कत के बाद चालू, पहाड़ी इलाकों में आफत बन कर टूट रही बारिश

ऋषिकेश-बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पंचपुलिया के पास से लगभग 13 घण्टे की कड़ी मसक्कत के बाद खुला गया है। कल शाम लगभग तीन बजे पहाड़ से चट्टान टूटने के बाद से बन्द हुआ था।

ऋषिकेश-बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पंचपुलिया के पास से लगभग 13 घण्टे की कड़ी मसक्कत के बाद खुला गया है। कल शाम लगभग तीन बजे पहाड़ से चट्टान टूटने के बाद से बन्द हुआ था। एनएच के द्वारा सुबह करीब 3 बजे मार्ग आवाजाही के लिए खोल दिया गया। हाईवे बन्द होने से करीब 400 से अधिक लोग हाईवे के दोनों ओर फसे हुए थे।

दूसरी तरफ कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग 109 k नलगांव के समीप भूस्खलन होने से लगातार बाधित हो रहा है। जगह-जगह मार्ग बाधित होने से आवाजाही कर रहें यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। देर रात हुई बारिश के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने का भय बना हुआ है। B R O के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने का काम किया जा रहा है। वही भूस्खलन वाले स्थानों पर पहले से ही बीआरओ ने जेसीबी मशीन तैनात रखी हुई है। जिससे की आवाजाही करने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश आफत बन कर टूट रही है। गुरूवार को ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर कर्णप्रयाग के पास पंचपुलिया में चट्टान के टूट कर गिरने से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया था।

Related Articles

Back to top button