
आजमगढ़: प्रयागराज से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने आज समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया, आजमगढ़ के एक चुनावी रैली में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उनका पार्टी में स्वागत किया.
रीता बहुगुणा जोशी प्रयागराज से भाजपा की सांसद हैं और पिछ्ले दिनों उनके बेटे की मुलाकात सपा प्रमुख अखिलेश यादव से हुई थी जिसके बाद ये अटकलें लगाई जा रहीं थी कि मयंक जोशी सपा में शामिल हो सकतें हैं. लेकिन खुद मयंक जोशी ने इसका खंडन करते हुए कहा था कि ये बस एक शिष्टाचार मुलाकात है.
हालाँकि आज मयंक ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया. विधानसभा के चुनाव से पहले ऐसा कहा जा रहा था कि रीता बहुगुणा जोशी अपने बेटे के लिए भाजपा से टिकट मांग रहीं है. गौरतब है कि इस विषय पर खुद रीता बहुगुणा ने कुछ कहा नहीं था.
मयंक जोशी के सपा में शामिल होने पर उनकी माँ रीता बहुगुणा जोशी ने अभी कुछ कहा नहीं है.