RLD ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, पूर्व BJP विधायक विक्रम सैनी का नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए की मांग!

RLD ने पत्र में आरोप लगते हुए कहा कि चूंकि वह पहले भी मुजफ्फरनगर का साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ चुके हैं और अब पुन: इसी मंशा के साथ काम कर रहे हैं. उनकी पत्नी राजकुमारी सैनी उपचुनाव में प्रत्याशी है जिसको चुनाव जीताने के लिए वह किसी भी सीमा तक जाकर कानून का उल्लंघन कर सकते है.

मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट से पूर्व बीजेपी विधायक विक्रम सैनी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रहीं है. RLD ने पूर्व बीजेपी विधायक विक्रम सैनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. गुरूवार को जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उनका नाम मतदाता सूची से हटाने की मांग की.

RLD ने पत्र में लिखा कि खतौली विधानसभा के पूर्व विधायक विक्रम सैनी मुजफ्फरनगर दंगों के सजा प्राप्त व्यक्ति है. जिस कारण उनकी सदस्यता समाप्त कर उपचुनाव कराया जा रहा है. RLD ने आगे कहा उच्च न्यायालय से भी उनको कोई माफी नहीं मिली और अदालत ने उनके विरुद्ध आदेश दिया. अदालत ने विक्रम सैनी की सजा बरकरार रखी. इसलिए कानूनी रूप से उनका मताधिकार समाप्त किया जाना अनिवार्य है.

RLD ने पत्र में आरोप लगते हुए कहा कि चूंकि वह पहले भी मुजफ्फरनगर का साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ चुके हैं और अब पुन: इसी मंशा के साथ काम कर रहे हैं. उनकी पत्नी राजकुमारी सैनी उपचुनाव में प्रत्याशी है जिसको चुनाव जीताने के लिए वह किसी भी सीमा तक जाकर कानून का उल्लंघन कर सकते है और खतौली विधानसभा में हो रहे शान्ति प्रिय चुनाव की फिजा बिगाड़ सकते हैं.

राष्ट्रिय लोक दल ने चुनाव आयोग से खतौली से पूर्व बीजेपी विधायक विक्रम सैनी के वोट का अधिकार समाप्त करने का अनुरोध किया है और उन्हें मतदान प्रक्रिया से बाहर करने की दरख्वास्त की है. बता दें कि उत्तर प्रदेश की 2 विधानसभा सीटों-रामपुर और खतौली, जबकि मैनपुरी लोकसभा सीट पर आगामी 5 दिसम्बर को मतदान होना है. तीनों निर्वाचन क्षेत्रों में मतों की गिनती 8 दिसंबर को होगी.

Related Articles

Back to top button
Live TV