![](https://bharatsamachartv.in/wp-content/uploads/2022/07/Capture-68.jpg)
डोईवाला के लच्छीवाला में टोल प्लाज़ा पर एक बार फिर सड़क दुर्घटना हुई है। कल सुबह टोल प्लाज़ा के पास देहरादून की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार बाइक सवार ने महिला टोल कर्मी को टक्कर मार दी। बाइक चलाने वाले व्यक्ति का नाम अमित और बाइक संख्या UP 14 EN 7406 बताई जा रही है।
सुबह लगभग 11 बजे देहरादून की तरफ से आ रहे बाइक सवार ने महिला टोल कर्मी को तेज टक्कर मार दी, टक्कर लगने से महिला टोलकर्मी को भारी चोटें आई है। मौके पर मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस के माध्यम से घायल महिला टोलकर्मी को हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट मे भर्ती करवाया गया, जहां डाक्टर ने उनके दांये पैर में तीन जगह फ्रैक्चर बताये हैं इसके अलावा सिर में भी गंभीर चोटें आयी हैं।
लोगों ने बताया कि बाइक के लिए लेन नंबर 5 होती है लेकिन खाली जगह देखकर बाइक चालक तेज गति के साथ लेन नंबर 4 में घुस गया। जिसमें अचानक एक महिला टोलकर्मी सामने आ गयी, जिसको बाइक सवार नें जबरदस्त टक्कर मार दी।