सपा से निष्कासित किये जाने के बाद स्वामी पर भड़की रोली तिवारी, कहा नहीं बर्दाश्त करूंगी सनातन का अपमान

रामचरितमान को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा दिए गए बयान का विरोध करने वाली दो महिला नेत्रियों रोली तिवारी मिश्रा और ऋचा सिंह को....

लखनऊ: रामचरितमानस को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा दिए गए बयान का विरोध करने वाली दो महिला नेत्रियों रोली तिवारी मिश्रा और ऋचा सिंह को समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर निष्कासित कर दिया है। जिसके बाद से ही सियासत गर्म हो गई है। पार्टी से निष्कासित होने के बाद दोनों महिला नेत्रियों ने नाराजगी जाहिर की है। वहीं भारत समाचर से एक्सक्लूसिव बातचीत में रोली तिवारी ने बताया कि सपा मेरी पहली और मातृत्व पार्टी है।

पार्टी से निष्कासित होने के बाद रोली तिवारी की बयान

भारत समाचर से बातचीत के दौरान रोली तिवारी ने कहा कि 16 वर्षों से पार्टी की कार्यकर्ता थीं। मैं सदैव पार्टी के साथ खड़ी रही, नेताजी मुलायम सिंह यादव मुझे बेटी की तरह मानते थे, उनसे मुझे स्नेह,आशीर्वाद मिला है। उन्होंने कहा सिर्फ रामचरितमानस पर टिप्पणी करने वाले नेताओ को ही निष्कासित किया गया है। उन्होंने आगे कहा वह राम में आस्था रखती हैं। श्रीराम और सनातन का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती, इसीलिए मैनें मानस पर टिप्पणी का विरोध किया था, अब जो राम चाहेंगे अब वही होगा।

दरअसल रोली तिवारी ने रामचारितमानस की प्रतियां जलाने वाले कुछ नेताओं का विरोध का नाराजगी जताई थी। वहीं ऋचा ने भी स्वामी प्रसाद के रामचरितमानस को लेकर दिए गए विवादित बयान अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर विरोध जता चुकी हैं।

कौन हैं रोली तिवारी मिश्रा

आगरा की रहने वाली रोली तिवारी मिश्रा सपा की पूर्व प्रवक्ता रह चुकी है। आगरा के दक्षिण विधानसभा से सपा के टिकट से चुवान भी लड़ चुकी हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली रोली तिवारी खुलकर हर मुद्दे पर अपनी बात रखती हैं, उन्होंने हाल ही में हुए कानपुर देहात में अग्निकांड पर ब्राह्मणों की हत्या का मुद्दा उठाया था। वहीं बता दें रोली मिश्रा उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य भी रह चुकी हैं ।

Related Articles

Back to top button