Uttrakhand: शराब की दुकान के औचक निरीक्षण से शराब कारोबाइयो में हड़कंप

लक्सर में त्रिस्तरीय चुनाव में शराब की अवैध सप्लाई की रोकथाम के लिए लक्सर प्रशासन की ओर से हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।

रुड़की: लक्सर में त्रिस्तरीय चुनाव में शराब की अवैध सप्लाई की रोकथाम के लिए लक्सर प्रशासन की ओर से हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। जिसके मद्देनजर लक्सर एसडीएम द्वारा देसी व अंग्रेजी शराब की दुकान के औचक निरीक्षण से क्षेत्र के शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

जानकारी देते हुए एसडीएम लक्सर गोपाल राम बिनवाल ने बताया की उनके द्वारा रायसी में शराब की दुकान का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें जांच की गई की शराब कारोबारी द्वारा शराब बल्क में तो नहीं दी जा रही है। उन्होंने बताया की जिसमे उनके स्टॉक रजिस्टर व बिक्री रजिस्टर के मिलान करने से पता चला की उनके द्वारा शराब बल्क में दी गई है।

जिस संबंध में जिला अधिकारी व जिला आबकारी अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के लिए रिपोर्ट प्रेषित की गई है। एसडीएम गोपाल राम बिनवाल की इस कार्रवाई से क्षेत्र के शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Related Articles

Back to top button
Vliv barvy očí na osud a charakter Ленивые клёцки, которые вы никогда Skvělý způsob, jak se schovat před Co dělat, když se