
भारत कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने पर जोर दे रहा है। इसी बीच देश में अब तक 38 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं। इसके साथ ही भारत में अबतक कोरोना वैक्सीन की कुल 113 करोड़ डोज दी गई है।
लेकिन देश में कई लोग ऐसे भी है जो अभी भी टीकाकरण को लेकर झिझक रहें है। ऐसे में महाराष्ट्र सरकार बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और मुस्लिम धर्मगुरुओं से मदद लेने जा रही है। ताकि मुस्लिम इलाकों में रहने वाले लोगों का ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन किया जा सके।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि, महाराष्ट्र में मुस्लिम इलाकों में कोविड -19 टीकाकरण की रफ्तार बेहद कम है। मुस्लिम बहुल इलाकों में लोगों को वैक्सीन लगवाने में हिचकिचाहट है। इसलिए सरकार बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की मदद लेने जा रही है ताकि लोगों को टीका लगवाने के लिए राजी किया जा सके।