
लखनऊ : यूपी में रामचरितमानस को लेकर शुरू हुआ विवाद बढ़ता जा रहा है, लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर मंगलवार को एक पोस्टर लगाया गया है. इसमें लिखा गया है की, ‘गर्व से कहो हम शूद्र है’. इस पोस्टर को को अखिल भारतीय कुर्मी क्षेत्रीय महासभा की ओर से लगाया गया है. पोस्टर पर संगठन के राष्ट्रीय महासचिव के अपने अपने नाम के आगे डॉक्टर शूद्र उत्तम प्रकाश सिंह पटेल लिखवाया है.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) January 31, 2023
➡सपा कार्यालय के बाहर लगाया गया पोस्टर
➡पोस्टर पर लिखा गर्व से कहो हम शूद्र हैं
➡उत्तम प्रकाश सिंह पटेल की तरफ से लगा पोस्टर#Lucknow pic.twitter.com/3DknqkMizp
आपको बता दे कि सोमवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पूछा था कि मैं सीएम योगी से पूछना चाहूंगा कि मैं शूद्र हूँ या नहीं। अखिलेश के इस बयान पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने पलटवार करते हुए कहा था कि, ”अखिलेश इस तरह से दलितों की सहानुभूति लेना चाहते है.” अब देखना होगा की अगड़ा और पिछड़ा दलित का ये सियासी संग्राम कब समाप्त होता है.