
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कल यूपी में अपने दूसरे कार्यकाल के लिए लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम में सीएम पद की शपथ ली। जिसके बाद आज लोकभवन में सीएम योगी की अध्यक्षता में सुबह 10 बजे मंत्रिपरिषद की मीटिंग होगी। और बताया जा रहा है कि इस बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।
वहीं दूसरी तरफ सदन में बीजेपी को घेरने के लिए आज समाजवादी पार्टी अपना नेता प्रतिपक्ष चुनेगी। जिसके लिए आज सुबह 10 बजे सपा कार्यालय में नवनिर्वाचित विधायकों की एक बैठक बुलई गई है। जिसमें सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बैठक लेंगे। और बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव को पार्टी के विधायक दल का नेता चुना जा सकता है.
आपको बता दे कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने विधान सभा में करहल सीट से जीत दर्ज़ करने के बाद उन्होंने आजमगढ़ की अपनी लोक सभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद अब अखिलेश यादव विधान सभा का सदस्य रहते हुए विपक्ष की भूमिका मजबूती से निभाते नजर आएंगे।