प्रेमी ने बदला नाम, बना ‘संजय’… और फिर रची राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश!

राजा रघुवंशी हत्याकांड में चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। आरोपी ने ‘संजय’ नाम से फर्जी पहचान बनाई और सोनम से संपर्क बनाए रखा। असली नाम राज कुशवाहा निकला, जो अब हत्या की साजिश का मुख्य आरोपी है।

Raja Raghuvanshi Murder: राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा सामने आया है। पुलिस जांच में पता चला है कि सोनम से संपर्क में रहने वाला ‘संजय वर्मा’ असल में कोई और नहीं, बल्कि उसका प्रेमी राज कुशवाहा था, जिसने फर्जी नाम से अपनी पहचान छिपा कर इस पूरे मामले को अंजाम दिया।

एक फर्जी पहचान, कई झूठ — और एक हत्या

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया था कि सोनम ‘संजय’ नामक व्यक्ति से लगातार संपर्क में थी। लेकिन कॉल रिकॉर्ड और डिजिटल जांच में जो सच सामने आया, वह रोंगटे खड़े कर देने वाला है। ‘संजय’ के नाम से बात करने वाला व्यक्ति दरअसल राज कुशवाहा था — जो सोनम का करीबी रहा है।

योजना थी पहले से तय, हत्या सिर्फ अंजाम था

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राज ने ‘संजय’ नाम का इस्तेमाल इसलिए किया ताकि वह सोनम के परिवार की नजरों से बच सके। इस पहचान के सहारे उसने सोनम से लगातार संपर्क बनाए रखा और धीरे-धीरे एक खतरनाक साजिश रची, जिसका अंतिम लक्ष्य था – राजा रघुवंशी की हत्या।

डिजिटल सबूतों ने खोली पोल

राज के मोबाइल से मिले चैट्स, कॉल रिकॉर्डिंग और फर्जी दस्तावेजों ने उसके झूठ को सामने ला दिया। पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि उसने ‘संजय’ बनकर सोनम को गुमराह किया, और इस पूरे मर्डर प्लान को बेहद सोच-समझकर अंजाम दिया।

पुलिस की तफ्तीश जारी, सोनम की भूमिका भी संदिग्ध

अब पुलिस सोनम की भूमिका की भी गहराई से जांच कर रही है कि क्या वह इस साजिश में शामिल थी या केवल इस्तेमाल की गई। पुलिस अधीक्षक (SP) के अनुसार, “फिलहाल आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और गहन पूछताछ जारी है।”

Related Articles

Back to top button