शुक्रवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई ने छापा मारा है। इस छापेमारी की जानकारी खुद मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर दी है। इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष संजय सिंह ने सर्कार पर निशाना साधा है।
उन्होंने इस ट्वीट को रीट्वीट करने के साथ अपनी बात को कैप्शन में लिखा कि, तानाशाही और बदले की राजनीति की उम्र लम्बी नही होती है। पूरा देश देख रहा है कि जिस तरह मनीष सिसोदिया (@msisodia) ने दिल्ली के शिक्षा मॉडल के ज़रिये पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है। उनको CBI के नाम से डराया जा रहा है।इतिहास गवाह है कि बेईमान लोग ईमानदार लोगों को परेशान कर सकते हैं लेकिन कुछ बिगाड़ नही सकते।
दरअसल शुक्रवार को मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई ने छापा मारा है। जिसके बाद उन्हों ने खुद ट्वीट किया और सीबीआई का स्वागत करते हुए कहा की हम ईमानदार है। हम जाँच में पूरा सहयोग करेंगे। हमने भारत के बच्चों का भविष्य बनाया है। हमने अच्छा काम किया है तभी हमें डराने का प्रयास किया जा रहा है।
बता दें कि मनीष सिसोदिया अक्सर अपने दिल्ली सरकार के काम करने के तरीके को लेकर तरीके पर निशाना साधते रहते है। उनका कहना है की हमने दिल्ली में शिक्षा को बेहतर बनाया है। सुचारु रूप से मेडिकल व्यवस्थाएं भी चल रही हैं। हमारी सरकार केंद्र की सरकार से बेहतर काम कर रही है।