SC को मिले दो नए जज, CJI एन वी रमना ने दिलाई शपथ, कॉलेजियम के जरिए की थी नाम की सिफारिश !

कॉलेजियम के दूसरे सदस्यों में सुप्रीम कोर्ट के कई अनुभवी न्यायमूर्ति शामिल थे. जस्टिस यूयू ललित, एएम खानविलकर, डीवाई चंद्रचूड़ और एल नागेश्वर राव भी CJI एन वी रमना की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम के सदस्य थे.

सोमवार को सुप्रीम कोर्ट को दो नए जज मिले. सर्वोच्च अदालत के मुख्य न्यायधीश एन वी रमना ने जस्टिस सुधांशु धुलिया और जस्टिस जमशेद पारदीवाला को पद की शपथ दिलाई. दोनों जज न्यायिक क्षेत्र में बेहद अनुभवी विमर्श रखते हैं. जस्टिस धुलिया अब तक गुवाहाटी हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस थे वहीं जस्टिस जमशेद पारदीवाला गुजरात हाइकोर्ट मुख्य न्यायधीश के पद पर कार्यरत थे.

सोमवार को इन दोनों माननीयों के शपथ लेने के साथ ही अब सुप्रीम कोर्ट में स्वीकृत जजों के सभी 34 पद भर चुके हैं. जस्टिस पारदीवाला 2028 में CJI का पद संभाल सकते हैं. दरअसल, बीते 5 मई को भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने नवनियुक्त दोनों जजों के नाम की सिफारिश की थी.

कॉलेजियम के दूसरे सदस्यों में सुप्रीम कोर्ट के कई अनुभवी न्यायमूर्ति शामिल थे. जस्टिस यूयू ललित, एएम खानविलकर, डीवाई चंद्रचूड़ और एल नागेश्वर राव भी CJI एन वी रमना की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम के सदस्य थे. इन दोनों जजों की नई नियुक्तियों से 34-न्यायाधीशों की क्षमता के साथ अब सुप्रीम कोर्ट काम करेगा.

हालांकि, 10 मई और 7 जून को न्यायमूर्ति विनीत सरन और न्यायमूर्ति नागेश्वर राव की सेवानिवृत्ति के साथ दो अन्य रिक्तियां भी जल्द ही पैदा हो जाएंगी, जिन्हे फिर कॉलेजियम के जरिए भरने की जरुरत होगी.

Related Articles

Back to top button
Live TV