दिल्ली में मिला ओमिक्रॉन वेरिएंट का दूसरा मामला, देशभर में अब तक 33 लोग संक्रमित

देश की राजधानी दिल्ली में आज ओमिक्रॉन वेरिएंट का एक और मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस सप्ताह जिम्बाब्वे से दिल्ली पहुंचे यात्री से लिए गए नमूने की जीनोम सीक्वेंसिंग की रिर्पोट सामने आने के बाद मरीज के ओमिक्रॉन वेरिएंट से सक्रमित होने के बारे मे पता चला।

देश की राजधानी दिल्ली में आज ओमिक्रॉन वेरिएंट का एक और मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस सप्ताह जिम्बाब्वे से दिल्ली पहुंचे यात्री से लिए गए नमूने की जीनोम सीक्वेंसिंग की रिर्पोट सामने आने के बाद मरीज के ओमिक्रॉन वेरिएंट से सक्रमित होने के बारे मे पता चला।

मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री के मुताबिक उसने हाल ही में साउथ अफ्रीका की यात्रा की थी। वहीं मरीज को राष्ट्रीय राजधानी के लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल (एलएनजेपी) में भर्ती कराया गया है, जहां ओमाइक्रोन मरीजों के लिए अलग वार्ड बनाया गया है।

एक आधिकारिक ने बताया कि एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती 27 विदेशी यात्रियों की अब तक जीनोम सीक्वेंसिंग की जा चुकी है, जिनमें से 25 सैंपल नेगेटिव थे, जबकि दो लोगों के सैंपल में ओमाइक्रोन मिला है। इसके साथ ही देश में ओमाइक्रोन मामलों की कुल संख्या बढ़कर 33 हो गई है।

Related Articles

Back to top button