
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सनसनीखेज दावा किया है। उन्होंने अपने अपने पिता पर बचपन में यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।उन्होंने कहा कि जब मैं बच्ची थी तब मेरे पिता ने मेरा यौन उत्पीड़न किया था। वह मुझे मारते थे, जब भी वो घर आते थो तो मुझे बहुत डर लगता था और मैं बिस्तर के नीचे छिप जाती थी। मैं कई बार बिस्तर के नीचे छिप जाती थी और सारी रात प्लानिंग करती थी कि महिलाओं को किस तरीके से हक दिलाना है। बच्चियों और महिलाओं को शोषण करने वालों को सबक सिखाऊंगी।
महिला आयोग की ओर से आयोजित पुरस्कार समारोह में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपनी आपबीती सुनाई। इस दौरान स्वाति मालीवाल ने भावुक होकर अपनी आपबीती बताई थी। उन्होंने अपने बचपन में अपने ऊपर हुए यौन उत्पीड़न को लेकर बताया। उन्होंने कहा बचपन में मेरे पिता मुझको बहुत मारते थे। जब भी वो घर आते थो तो मुझे बहुत डर लगता था और मैं बिस्तर के नीचे छिप जाती थी। मैं कई बार बिस्तर के नीचे छिप जाती थी। उन्होंने बताया कि तब मैं पूरी रात प्लानिंग करती थी कि जो भी आदमी महिलाओं के साथ, बच्चियों के साथ ऐसा सलूक करते हैं उन्हें सबक सिखाऊंगी।
स्वाति ने आगे बताया कि मुझे बचपन का वो दौरा भी यद् हैं जब मेरे पापा घर आते और मुझे मारने लगते। मेरी बल पकड़कर दीवार पर जोर से लड़ा-लड़ा कर मारते थे।. जिसके कारण मुझे कही जगह चोट लग जाती थी और खून बहता रहता था। बहुत दर्द होता, लेकिन मैंने उस दौरान ये सोच लिया था कि जो आदमी महिलाओं के साथ, बच्चियों के साथ ऐसा सलूक करते हैं उन्हें सबक सिखाऊंगी। आगे उन्होंने कहा कि मेरा ये मानना है कि जब एक इंसान बहुत अत्याचार सहता है तभी वो दूसरों का दर्द समझ पाता है।