देश में कोरोना महामारी का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। बीते 24 घंटे में 286384 नए कोरोना केस सामने आए है। वही, देश में 24 घंटे में कोरोना से 573 लोगो की मौतें हुई है। देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों का संख्या 2202472 हो गई है। देश में कोरोना से अबतक 4,91,700 मौतें हुई। बता दें, देश में कोरोना की संक्रमण दर 19.59% पहुंच गई है। साथ ही रिकवरी रेट 93.33% है। एक्टिव केस 5.46% हुआ है।
बता दें कोरोना का कहर देश के हर राज्य में छाया हुआ है। वही, यूपी के मुरादाबाद मे भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है। बीते 24 घंटे में 35 नये कोरोना पॉजिटिव केस मिले है। बेकाबू कोरोना का ग्राफ गिरकर 1,199 तक पहुंचा है। सरकारी,निजी लैब से आई रिपोर्ट में मरीज मिले। कोरोना संक्रमित 2 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई है। अब तक कोरोना से मारने वालों की सख्या 10 है। जनपद में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,199 हुई।
वही, गाजियाबाद में, 24 घण्टों में कोरोना के 588 नए केस मिले है। पिछले 3 दिनों में 4 मरीजों की मौत हुई है। जिले में एक्टिव केस की संख्या 2980 पहुंच गई है।