देश में छाया कोरोना का कहर, एक्टिव मरीजों की संख्या 16,56,341 के पार…

देश में कोरोना महामारी ने कहर मचा रखा है। भारत मे बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,58,089 नए केस सामने आये है। वही, 1,51,740 ठीक हुए और 385 मरीजों की मौत हुई है। अब देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 16,56,341 हो गई है। साथ ही देश में कोरोना से अब तक कुल 3,52,37,461 मरीज ठीक हुए है।

आपको बता दें, देश में कोरोना से अब तक कुल 486451 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में 24 घंटे में कोरोना के 13,13,444 टेस्ट हुए है। वही, लखनऊ में भी कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। 24 घंटे के अंदर कोरोना से 10 लोगों की मौत हो गई है। यूपी में कोरोना के 17185 नए मामले आए सामने आए है। लखनऊ में कोरोना के 2392 नए संक्रमित मिले है।

बता दें, गाजियाबाद में 24 घंटे के अंदर मिले 2099 नए केस। गौतम बुध नगर में 1498,मेरठ में 1206 नए केस सामने आए है। यूपी में सक्रिय मरीजों की संख्या 1 लाख 3 हज़ार 474 पहुंच गई है। लखनऊ में सक्रिय मरीजों की संख्या 16395 पहुंच गई है। वही, महाराष्ट्र में 41327, दिल्ली में 18,286 केस मिले। मुंबई में 7895, केरल में 18,123 कोरोना केस सामने आए है। गुजरात में 10150, आंध्रप्रदेश में 4570 केस मिले है। गोवा में 3232 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है।

Related Articles

Back to top button
Live TV