
मनोरंजन डेस्क- बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की फिल्म जवान को सिर्फ देश ही नही बल्कि पूरी दुनिया से प्यार मिल रहा है। फिल्म जवान ताबड़तोड़ कमाई करते हुए सभी रिकॉर्ड तोड़ते जा रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अभी तक कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है और नए रिकॉर्ड बनाने के लक्ष्य पर है। देश में फिल्म ने सिर्फ 6 दिनों में 345.58 करोड़ की कमाई कर चुकी हैं ,वहीं अब फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
फिल्म ने सिर्फ 6 दिनों में दुनियाभर में 660.03 करोड़ का बंपर कमाई कर ली है. बीते दिन ये आंकड़ा 620 करोड़ था. जिसमें एक ही दिन में भारी उछाल देखने को मिला है। फिल्म की इस ताबड़तोड़ कमाई ने हर किसी को हैरान कर दिया है ।इसको देखते हुए आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड और साउथ सेलेब्स भी एक्टर की सोशल मीडिया के जरिए ताऱीफ कर रहे हैं।
अब तक की फिल्म की हर दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म ने पहले ही दिन 75 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 53.23 करोड़, तीसरे दिन 77.83 करोड़, चौथे दिन 80.1 करोड़, पांचवे दिन 32.92 करोड़ और छठे दिन शाहरुख की फिल्म ने 26 करोड़ की कमाई की थी।