
समाजवादी पार्टी से अनबन के बीच प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव गुरुवार को आजम खान से मिलने सीतापुर जेल पहुंचे. सपा-प्रसपा के दोनों नेताओं के इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में कयासों के सिलसिले तेज हो गए हैं. बीते कुछ समय से शिवपाल और अखिलेश के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. अभी कुछ ही दिनों पहले आजम खां में मीडिया सलाहकार ने भी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर आजम खां की अनदेखी करने का आरोप लगाया था.
यूपी में सपा गठबंधन के अंदरूनी कलह और हर क्षण बदलते राजनैतिक घटनाक्रमों से ऐसा लग रहा है कि प्रसपा प्रमुख शिवपाल और आजम खान कोई तीसरा नया फ्रंट बना सकते हैं. शिवपाल की आजम खान के साथ इस मुलाकात के बाद ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों कद्दावर नेता थर्ड फ्रंट बनाकर भाजपा ज्वाइन करें.
सियासी गलियारों में इस बात की भी चर्चा है कि आजम खान अगर भाजपा ज्वाइन करते हैं तो जेल से रिहाई भी संभव हो सके. हालांकि आजम खान से मुलाकात करने के बाद सीतापुर जेल से बाहर निकले शिवपाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सही समय आने पर जो भी फैसला होगा, सबको बताया जाएगा.