स्वामी लोकदल से शुरुआत कर सभी दल घूम चुके…टिकट कन्फर्म होने के बाद बोले शिवपाल

स्वामी प्रसाद मौर्य के पार्टी छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा, यह उनके विवेक की बात है, उनके नाराजगी की जानकारी मुझे नहीं पता है।

बदायूं से टिकट कन्फर्म होने के बाद शिवपाल ने कहा पार्टी ने जहां से टिकट दिया उसका हम स्वागत करते हैं। लोकसभा चुनाव में इस बार बीजेपी को हराएंगे। उन्होंने बताया कि आजमगढ़ से भी जल्द ही प्रत्याशी घोषित कर दिया जाएगा। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में अखिलेश यादव के शामिल न होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है। चुनाव को लेकर पार्टी पूरी तरह तैयार है।

स्वामी प्रसाद मौर्य के पार्टी छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा, यह उनके विवेक की बात है, उनके नाराजगी की जानकारी मुझे नहीं पता है।  उन्होंने इससे पहले भी कई बार इस तरह के निर्णय ले चुके हैं, यह उनके लिए कोई नया फैसला नहीं है। लोकदल से शुरुआत कर सभी दल घूम चुके हैं। राजा भैया के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर हमें कोई जानकारी नहीं है।  

सपा ने मंगलवार को पांच सीटों टिकटों की घोषणा कर दी। जिसमें ल्पसंख्यक, लोधी, मुस्लिम, यादव व वैश्य समाज के एक-एक उम्मीदवार शामिल हैं। इसके साथ ही धर्मेंद्र यादव को आजमगढ़ और कन्नौज का प्रभारी बनाया गया है। इसमे से किसी एक सीट पर अखिलेश यादव और दूसरे पर धर्मेंद्र यादव चुनाव लड़ेंगे।

Related Articles

Back to top button