भारत में सिंगल-डोज स्पुतनिक लाइट को मिली मंजूरी, DCGI ने आपात इस्‍तेमाल की दी अनुमति…

पिछले लंबे समय से चर्चा थी कि भारत में जल्द सिंगल-डोज स्पुतनिक लाइट को मंजूरी मिल जाएगी। अब लंबे समय के बाद ये इंतजार खत्म हो गया है। देश में एक खुराक वाली कोरोना वैक्सीन आ गई। सरकार ने एकल खुराक वाली स्पूतनिक लाइट वैक्सीन को आपात इस्तेमाल की अनुमति दी है।

DGCI ने कोरोना वैक्सीन सिंगल-डोज स्पुतनिक लाइट को मंजूरी दे दी है। स्पुतनिक लाइट को मजूरी के बाद यह देश की 9वीं वैक्‍सीन बन गई है। स्पूतनिक लाइट वैक्सीन को हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से भी आपात इस्तेमाल की अनुमति ले चुकीं वैक्सीन की वैश्विक सूची में शामिल किया था।

स्पुतनिक-वी,स्पुतनिक लाइट में सबसे बड़ा फर्क डोज का है। वैक्सीन स्पुतनिक लाइट का एक डोज ही लगेगा। अभी तक इसके लिए वैक्सीन का दो खुराक लगाना जरूरी होता है। रूस ने स्पूतनिक वी वैक्सीन के जिस लाइट वर्जन को मंजूरी दी है। कोरोना वायरस के खिलाफ स्पूतनिक लाइट वर्जन 79.4 फ़ीसदी तक प्रभावी पाई गई है। इसकी कीमत करीब 730 रुपये से भी कम है।

Related Articles

Back to top button