Ukraine Russia War: यूक्रेन में फंसे 240 भारतीयों को लेकर छठी उड़ान बुडापेस्टो से दिल्ली रवाना

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को बताया कि ऑपरेशन गंगा के तहत 240 फंसे भारतीय नागरिकों को लेकर छठी उड़ान हंगरी के बुडापेस्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुई है। "बुडापेस्ट से छठा ऑपरेशन गंगा उड़ान 240 भारतीय नागरिकों के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुआ है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को बताया कि ऑपरेशन गंगा के तहत 240 फंसे भारतीय नागरिकों को लेकर छठी उड़ान हंगरी के बुडापेस्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुई है।  “बुडापेस्ट से छठा ऑपरेशन गंगा उड़ान 240 भारतीय नागरिकों के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुआ है।  

इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए एक आधिकारिक ट्विटर हैंडल “ऑपगंगा हेल्पलाइन” की शुरुआत की। वही इससे पहले केंद्र सरकार ने यूक्रेन संकट को लेकर एक बड़ा फैसला लिया कि 4 केंद्रीय मंत्री यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जाएंगे। और यूक्रेन में फंसे भारतीयों के सकुशल वापसी का इंतजाम करेंगे।

बता दे कि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू और जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह निकासी मिशन के समन्वय और छात्रों की मदद करने के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों की यात्रा करेंगे।” आपको बता दे कि यूक्रेन में फंसे हुए भारतीयों को वापस लाने के अभियान को “ऑपरेशन गंगा” नाम दिया गया है।

Related Articles

Back to top button