संसद में गरजी स्मृति ईरानी, साबित हो गया किसके मन में गद्दारी !

स्मृति ईरानी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कश्मीर को देश से हटाने की साजिश रही इनकी, क्या कांग्रेस देश का विभाजन चाहती है ?

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का आज दूसरा दिन है। अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल गांधी ने सदन में अपना पक्ष रखा। इस दौरान सदन में मोदी-मोदी, राहुल-राहुल के नारे लगे। राहुल के बयान पर केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी अपना पक्ष रखते हुए कहा कि आप आप INDIA नहीं हैं।

स्मृति ईरानी ने कहा कि आप INDIA नहीं हैं, भारत की हत्या की बात पर ताली बज रही। इससे पता चलता है मन में गद्दारी है। संसद में राहुल गांधी की आक्रमकता पर बोलते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि संसद में आक्रामक अंदाज ठीक नहीं। उन्होने कहा कि मणिपुर खंडित नहीं है, मणिपुर हमारे देश का अभिन्न अंग है।

स्मृति ईरानी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कश्मीर को देश से हटाने की साजिश रही इनकी, क्या कांग्रेस देश का विभाजन चाहती है ? उन्होने कहा कि कश्मीरी पंडितों पर कांग्रेस चुप है, कांग्रेस 84 के दंगों की बात नहीं करती। राहुल गांधी द्वारा मां की हत्या वाले बयान पर जवाब देते हुए उन्होने कहा कि आज जो हुआ वो कभी नहीं हुआ था, मां की हत्या की बात पर मेज थपथपा रहे हैं, आज साबित हुआ किसके मन में गद्दारी है।

स्मृति ईरानी ने बीजेपी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि कश्मीर में शांति पीएम मोदी की वजह से आई, धारा 370 हटाने के बाद कश्मीर में शांति, क्या कश्मीरियों की आवाज देश की आवाज नहीं। उन्होने कहा कि गिरिजा टिक्कू, सरला भट्ट को न्याय कब मिलेगा, बंगाल में 60 साल की महिला से दुष्कर्म हुआ, भीलवाड़ा में 14 साल की बच्ची से गैंगरेप हुआ। कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस सिखों की हत्यारी है, देश में धारा 370 कभी नहीं लौटेगी, कश्मीरी पंडितों को कोई धमकी नहीं देगा।

Related Articles

Back to top button