सोनू सूद ने फिर बढ़ाया मदद का हाथ,16 महीने के मासूम के लिए बने मसीहा

अभिनेता और सामाजिक कार्यकर्ता सोनू सूद ने शुक्रवार को एक 16 महीने के बच्चे की मदद की, जो जानलेवा बीमारी से पीड़ित है। वह "स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (एसएमए)" नामक एक जानलेवा विकार से पीड़ित है। उसे अमेरिका से आयात होने वाले दुनिया के सबसे महंगे इंजेक्शन "ज़ोलगेन्स्मा" की जरूरत है।

अभिनेता और सामाजिक कार्यकर्ता सोनू सूद ने शुक्रवार को एक 16 महीने के बच्चे की मदद की, जो जानलेवा बीमारी से पीड़ित है।  वह “स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (एसएमए)” नामक एक जानलेवा विकार से पीड़ित है।  उसे अमेरिका से आयात होने वाले दुनिया के सबसे महंगे इंजेक्शन “ज़ोलगेन्स्मा” की जरूरत है।

बच्चे को जल्द से जल्द इंजेक्शन की जरूरत है जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपये है।  उनके माता-पिता ने सोशल मीडिया से लोगों से उनकी मदद करने की अपील की।  दंपति ने अपने बच्चे को बीमारी से बचाने के लिए 1 मार्च से क्राउडफंडिंग शुरू की थी।  वही सूद शुक्रवार को नागपुर आए और परिवार को 4 करोड़ रुपये की मदद दी।

इसके साथ ही अभिनेता ने माता-पिता को शेष राशि 12 करोड़ के लिए भी आश्वासन दिया है। बता दे कि भारत में अब तक पांच बच्चों को क्राउडफंडिंग के माध्यम से ये इंजेक्शन मिल चुके हैं और ये बच्चे अब एक सामान्य जीवन जी रहे हैं।

Related Articles

Back to top button