जल्द ही हर जनपद में होगा मेडिकल कॉलेज, मरीजों को सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता-सीएम योगी

स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किया गया, गरीब को आज 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है, आयुष्मान योजना से गरीबों का मुफ्त इलाज मिल रहा है

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर दौरे का आज तीसरा दिन है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की सुबह जनता दर्शन लगाया, जिसमें दूर दराज से आए लोगों की समस्याएं सुनी और उनको त्वरित निस्तारण का आदेश दिया। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ कैंट क्षेत्र पहुंचे जहां पर उन्होने न्यू आनंद लोक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। इस दौरान सदर से सांसद रवि किशन भी मौजूद रहे।

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किया गया, गरीब को आज 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है, आयुष्मान योजना से गरीबों का मुफ्त इलाज मिल रहा है। उन्होने कहा कि ‘डबल इंजन की सरकार जनहित में कार्य कर रही’, गोरखपुर में एम्स अपना कार्य शुरू कर चुका।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक जनपद एक मेडिकल कॉलेज की योजना है, हर जनपद में मेडिकल कॉलेज बना रहे हैं। उन्होने कहा कि 2017 तक केवल 12 सरकारी मेडिकल थे, ‘आज 59 मेडिकल कॉलेज या तो शुरू या निर्माणाधीन’, ‘जल्द ही हर जनपद में एक मेडिकल कॉलेज होगा।

Related Articles

Back to top button