विधायक राहुल कोल की कैंसर की वजह से गई जान, यूपी में कैंसर संस्थान नहीं बना रही सरकार- अखिलेश यादव

विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि विधायक राहुल कोल की कैंसर की वजह से जान चली गई.

लखनऊ- विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि विधायक राहुल कोल की कैंसर की वजह से जान चली गई. और ना जाने कितने लोगों की कैंसर की वजह से जान जाती है. फिर भी यूपी में सरकार कैंसर संस्थान क्यों नहीं बना रही है? सपा प्रमुख ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में महंगाई व बेरोजगारी बढ़ रही है. इससे पूर्व भी सरकार 6 बजट पेश कर चुकी है, इससे किसको फायदा हुआ? पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने से परिवहन का भी खर्च बढ़ा है. इसीलिए सड़कें नहीं बन पा रहीं हैं. लेकिन सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है.

अखिलेश यादव ने इनवेस्टर्स समिट को लेकर सरकार पर निशाना साधा

सपा प्रमुख ने कहा कि सरकारी पैसे खर्चकर इनवेस्टर्स समिट के नाम महज एक टेंट सिटी बना दी गई. हजारों करोड़ खर्च करने के बावजूद टेंट में रुकने के लिए लोग नहीं थें. उन्होंने कहा- सरकार को जवाब देना चाहिए 40 लाख करोड़ का निवेश कहां से आएगा. सपा प्रमुख ने कहा कि बीबीसी जैसी संस्थाओं पर छापा पड़ रहे हैं, इससे जो इन्वेस्टमेंट आना था वह भी रुक गया. अखिलेश यादव ने कानपुर देहात की घटना को याद दिलाते हुए कहा कि सरकार की बुलडोजर वाली तस्वीरें पूरी दुनिया देखेगी.

Related Articles

Back to top button