UP निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटी सपा, अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रभारियों से मांगी रिपोर्ट, इन उम्मीदवारों को मिलेगा टिकट

यूपी में निकाय चुनाव की आरक्षण सूची जारी होने के बाद सियासी दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने भी निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी ने निकाय चुनाव को लेकर प्रभारियों से रिपार्ट मांगी है।

लखनऊ. यूपी में निकाय चुनाव की आरक्षण सूची जारी होने के बाद सियासी दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने भी निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी ने निकाय चुनाव को लेकर प्रभारियों से रिपार्ट मांगी है। सपा ने निकाय चुनाव के लिए उम्मीदवारों का पैनल तैयार करने के निर्देश दिये हैं। बता दें, निकाय चुनाव की आरक्षण सूची जारी कर दी गई है। अप्रैल में ही चुनाव की अधिसूचना जारी होने की संभावना है।

नगर निकाय चुनाव को लेकर सपा तैयारियों में जुटी है। सपा ने चुनाव को देखते हुए प्रभारियों से रिपोर्ट मांगी है। सपा नगर कमेटी के साथ समन्वय करके उम्मीदवार तय करेंगे। नगर निगमों,पालिका परिषद को लेकर विधायकों को प्रभारी बनाया गया है। सपा ने प्रभारी विधायकों को चुनाव की अहम जिम्मेदारी सौंपी है। प्रभारी विधायक जिलों के उम्मीदवारों की रिपोर्ट तैयार करेंगे। प्रभारी विधायक जिले वार रिपोर्ट मुख्यालय में जमा करेंगे। रिपोर्ट जमा होने के बाद प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।

यूपी में फिर फंस सकता है निकाय चुनाव

यूपी निकाय चुनाव में फिर पेंच फंसने के आसार हैं। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने आरक्षण का पूरा रिकार्ड तबल किया है। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने नोटिस जारी किया है। पिछड़ा वर्ग आयोग की पूरी रिपोर्ट कोर्ट में तलब की गई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच आज नगर निकाय आरक्षण को लेकर फिर सुनवाई करेगी। जस्टिस राजन रॉय और मनीष कुमार की बेंच ने सुनवाई की। हाईकोर्ट ने आरक्षण का पूरा रिकॉर्ड तलब कर लिया है।

Related Articles

Back to top button
Live TV