अखिलेश यादव का बड़ा एक्शन! राज्यसभा में BJP को वोट देने वाले 3 विधायकों को पार्टी से निकाला

राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को वोट देने पर समाजवादी पार्टी ने गोसाईगंज, गौरीगंज और ऊंचाहार के विधायकों को पार्टी से बाहर कर दिया है। जानिए कौन हैं ये विधायक।

Lucknow: समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में तीन बागी विधायकों को निष्कासित कर दिया है। इन विधायकों ने बीते वर्ष राज्यसभा चुनाव में पार्टी लाइन से हटकर भाजपा प्रत्याशी को वोट दिया था, जिसे क्रॉस वोटिंग माना गया।

पार्टी से निकाले गए विधायकों में शामिल हैं…..

  • अभय सिंह, विधायक, गोसाईगंज (अयोध्या)
  • राकेश प्रताप सिंह, विधायक, गौरीगंज (अमेठी)
  • मनोज कुमार पांडेय, विधायक, ऊंचाहार (रायबरेली)

पार्टी सूत्रों के अनुसार, इन तीनों विधायकों की गतिविधियों को अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी आचरण मानते हुए यह कड़ा कदम उठाया गया है।

क्रॉस वोटिंग से हारा था सपा का गणित

राज्यसभा चुनाव के दौरान कई विपक्षी विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग की खबरें सामने आई थीं, जिससे भाजपा को अप्रत्याशित जीत मिली थी। सपा के अन्य विधायकों पर भी शक की सुई चली, जिनमें विनोद चतुर्वेदी, राकेश पांडे, पूजा पाल और आशुतोष मौर्य के नाम सामने आए थे। हालांकि अभी तक इन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

काफी देरी से लिया गया फैसला

हालांकि यह घटना पिछले साल की है, लेकिन पार्टी ने अब जाकर तीनों बागी विधायकों को बाहर निकालने का फैसला किया है। इस देरी पर राजनीतिक गलियारों में चर्चा गर्म है कि क्या पार्टी ने ये कदम रणनीतिक रूप से उठाया है।

Related Articles

Back to top button