समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर शिकायत की है। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद मण्डलायुक्त अजय कुमार व पुलिस अधीक्षक रामपुर भाजपा कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे है।अतः इनको तत्काल प्रभाव से स्थानान्तरित किया जाय।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में मुरादाबाद मण्डलायुक्त अजय कुमार व पुलिस अधीक्षक रामपुर सत्तारूढ़ दल भा0ज0पा0 के कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे है जिससे चुनाव प्रभावित हो रहा है तथा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है। मतदाताओं में भय व्याप्त हो गया है।
वहीं उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए मुरादाबाद के मण्डलायुक्त अजय कुमार व पुलिस अधीक्षक रामपुर को तत्काल प्रभाव से स्थानान्तरित कराया जाय तथा आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जाय।