Desk: लंबे मंथन के बाद से आज भाजपा नें उत्तर प्रदेश के पार्टी अध्यक्ष की घोषणा कर दी. पार्टी नें इसकी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी को मिली हैं. कई बार की बैठकों में मंथन के बाद भूपेंद्र सिंह चौधरी को यूपी बीजेपी अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है. भूपेंद्र चौधरी पश्चिम यूपी के बड़े जाट नेता हैं.
प्रदेश अध्यक्ष बननें के बाद भूपेंद्र सिंह चौधरी नें भारत समाचार से खास बातचीत की. उन्होनें कहा कि BJP कार्यकर्ता हमेशा चुनावी मोड में रहते है. शीर्ष नेतृत्व में मुझ पर विश्वास किया. पिछले 4 चुनावों में मोदी जी को अपार सफलता मिली है. आगे भी हम इस क्रम को जारी रखेंगे. 2024 में बीजेपी सारी सीटें जीतेगी. प्रदेश संगठन की कमियों को दूर करेंगे. मेरी पार्टी और नेतृत्व का बहुत बहुत आभार.
बता दें, कि भूपेंद्र चौधरी अभी पंचायती राज मंत्री है. छात्र जीवन के दौरान ही वे विश्व हिंदी परिषद से जुड़े और 1991 में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली. जिसके बाद 2006 में उन्हें मुरादाबाद का क्षेत्रीय मंत्री बनाया गया. और फिर 2012 में उन्हें क्षेत्रीय अध्यक्ष बना दिया गया. 1999 में संभल से उन्होंने पहली बार चुनाव लड़ा लेकिन मुलायम सिंह से चुनाव हार गए.