SSP ने महिला पुलिसकर्मियों के लिए किया कार्यशाला का आयोजन, वर्दी की गरिमा बनाये रखने के दिए निर्देश !

मुरादाबाद की पुलिस लाइन में एसएसपी मुरादाबाद हेमंत कुटियाल सहित पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने महिला पुलिस कर्मियों और महिला होमगार्ड्स से साथ एक कार्यशाला का आयोजन ...

मुरादाबाद की पुलिस लाइन में एसएसपी मुरादाबाद हेमंत कुटियाल सहित पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने महिला पुलिस कर्मियों और महिला होमगार्ड्स से साथ एक कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें महिला पुलिस कर्मियों को वर्दी की गरिमा बनाए रखने और सही नियमों के बारे में बताया गया साथ ही आदेशित किया गया की आगे से कोई भी वर्दी की गरिमा को न लांघे।

साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों से भी अवगत कराया। कार्यशाला के संबंध में जानकारी देते हुए मुरादाबाद के एसएसपी हेमंत कुटियाल ने बताया की महिला पुलिसकर्मी और जनपद की कार्यशाला की गई थी ताकि सोशल मीडिया के दुष परिणाम, सोशल मीडिया पर किस तरह से व्यवहार रखना है और सोशल मीडिया पर अगर आपकी एक्टिविटी है तो उसमे क्या रूल्स रेगुलेशन है, उसको किस प्रकार से प्रयोग करना है और कैसे हमे बाकी चीजों से ताकि विभाग की जो नियमावली है उनके अनुसार ही हमारे सारे कृत्य हो और सबको बताया गया सिखाया गया है।

उन्होंने आहे कहा कि ऐसी कार्यशाला हम लगातार कराएंगे ताकि हम एक एक व्यक्ति को बता पाए कि सही आचरण क्या है और सही तरीका क्या है सोशल मीडिया को हैंडल करने का । कार्यशाला के मुख्यबिंदु ये ही रहे की कैसे आपको पर्सनल रूप से करना है अपनी प्राइवेसी और डेटा कैसे सेफ करना है अपनी ऐसी चीजे नही शेयर करनी है जिससे प्रोफेस्नली छवि धूमिल हो। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के संबंध में भी उनका कहना है की इसके लिए भी आदेश दिए गए है जिस प्रकार से अज्ञानता और अनभिज्ञता की वजह से या रूल्स के कम इंट्रेस्ट की वजह से आप गलती कर जाते है उन सब चीजों के बारे में भी बताया गया है और देता प्राइवेसी के बारे में भी बताया गया है।

Related Articles

Back to top button
Live TV