मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश की सियासत में वार-पलटवार का दौर जारी है। इसी कड़ी में आज कानून मंत्री ब्रजेश पाठक मिर्ज़ापुर पहुंचे जहां उन्होंने सपा पर जमकर हमला। राजनीतिक भाषण में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को दंगेश बताए जाने पर अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि शाम को बाबा के घर से धुआं उठता है। वहीं इस बयां पर पलटवार करते हुए प्रदेश के कानून मंत्री ने कहा कि खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे। उन्होंने कहा कहा कि भाजपा स्वच्छता के साथ सब का सम्मान करते हुए अपनी बात रखती है प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
कानून मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज योगी की सरकार में स्थापित हुआ है, जनता कमल के बटन को दबाकर भाजपा की सरकार बनाये तभी विकास होगा। ग्रामीण क्षेत्रों व शहर की सड़कों पर घूमते आवारा पशुओं द्वारा जनता के नुकसान पर सपा द्वारा किए गए तंज को लेकर जवाब देते हुए कहा कि पहले से बेहतर व्यवस्था इन के लिए सरकार करेगी हमारे प्रधानमंत्री ने भी कहा है कि 10 मार्च के बाद आवारा पशुओं के लिए अलग इंतजाम किया जाएगा।
पांचवें चरण में बीजेपी कितने सीटों पर चुनाव जीते जी के प्रश्न पर कहा कि हमारी सरकार प्रचंड बहुमत के साथ बनने जा रही है। 2017 दिशाओं में भी किसी के द्वारा 325 सीटों का आंकड़ा नहीं किया गया था फिर भी हमने 325 सीटों पर विजय पाई थी और इस बार भी जो आंकड़े बताए जा रहे हैं उससे बेहतर हम प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएंगे । यूक्रेन संकट पर कहा कि सरकार हमारी लगी है और जल्दी वहां फंसे भारतीयों को मदद मिलेगी उन्हें वापस लाने के लिए प्रयास शुरू हो गया है।