अमेठी में हुए नरसंहार पर बयानबाजी,सांसद किशोरी बोले- आरोपियों को न बक्शा जाए, स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी दी प्रतिक्रिया

सांसद किशोरी लाल शर्मा ने अपने बयान में कहा कि आरोपियों को न बक्शा जाए. आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई हो.

अमेठी- अमेठी में एक परिवार के 4 लोगों की हत्या हो गई. इस मामले में पुलिस कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहे है. दूसरी ओर इस मामले में अब सियासत भी शुरु हो गई है. जहां कई नेताओं ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है.और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए. ये भी मांग की जा रही है.

सबसे पहले अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने एक्स पर इस मामले को लेकर एक पोस्ट किया. अमेठी में हुए नरसंहार के मामले को लेकर ट्वीट किया.और लिखा कि ‘शिवरतनगंज इलाके में घर में घुस करबदमाशों ने की हत्या’हुई. दंपति, 2 बच्चों की गोली मारकर हत्या की गई. हैवान अपराधियों ने पूरे परिवार को खत्म कर दिया है.‘इस हृदय विदारक घटना के बारे में सुनकर रूह कांप उठी’

लखनऊ में RSSP के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य का भी बयान सामने आया. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि सुनील, पत्नी, 2 बेटियों की गोली मारकर हत्या की गई. हत्या की घोर निंदा करता हूं.दु:ख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ हूं. ‘दोषी अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करता हूं’.

इसके अलावा एक्स पर पोस्ट के बाद भारत समाचार से हुई खास बातचीत में अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने अपने बयान में कहा कि आरोपियों को न बक्शा जाए. आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई हो.मैं लगातार मृतक के परिजनों के संपर्क में हूं.पुलिस की इस घटना में बड़ी लापरवाही है.

Related Articles

Back to top button