
लखनऊ- उमेश पाल हत्याकांड के बाद एसटीएफ लगातार अतीक के करीबियों की तलाश में जुटी है. इसको लेकर लखनऊ, बहराइच में सहित कई स्थानों पर अतीक के करीबियों की तलाश जारी है.
प्रयागराज
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 15, 2023
➡️उमेश पाल हत्याकांड मामले से जुड़ी खबर
➡️इनामी असद को भगाने वाले 3 व्यक्ति चिन्हित
➡️प्रयागराज के दो और लखनऊ का एक व्यक्ति चिन्हित
➡️उमेश पाल हत्याकांड के बाद असद को भगाने में की थी मदद
➡️चिन्हित हुए व्यक्तियों की तलाश में जुटी एसटीएफ,क्राइम ब्रांच
➡️चिन्हित… https://t.co/fVcp5qgDBe pic.twitter.com/TEe55RNX1y
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अतीक ने लखनऊ के एक सफेदपोश से बात की है. अतीक की सफेदपोश से यह बात उमेश पाल हत्याकांड के बाद हुई थी. STF सफेदपोश और अतीक के बीच हुई बात को कोर्ट में पेश कर सकती है.
बदा दें, यूपी पुलिस अतीक को बी वारंट पर साबरमती से प्रयागराज लाने की तैयारी में है. STF की जांच में शूटर असद के बहराइच में एक रात रुकने की जानकारी मिल रही है. इसको लेकर STF बहराइच के कारोबारी की तलाश में जुटी है. STF को इसी कारोबारी पर असद को नेपाल भगाने का शक है.