मेडिकल स्टोर स्वामियों को सख्त हिदायत, प्रतिबंधित दवा बेचने पर होगी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई

बढ़ते नशे पर लगाम लगाने के लिए खटीमा कोतवाली के बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई होशियार सिंह ने मेडिकल स्टोर स्वामियों की बैठक ले प्रतिबंधित दवाओं को ना बेचने की दी सख्त हिदायत दी है।

रिपोर्ट- दीपक फुलेरा

डेस्क: बढ़ते नशे पर लगाम लगाने के लिए खटीमा कोतवाली के बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई होशियार सिंह ने मेडिकल स्टोर स्वामियों की बैठक ले प्रतिबंधित दवाओं को ना बेचने की दी सख्त हिदायत दी है। इसके साथ ही मेडिकल स्टोर स्वामियों को प्रतिबंधित दवाओं की सूची सौंपी गई है। गौरतलब है की उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त करने की जहां बात कही है। वही मुख्यमंत्री से मिले निर्देशों के बाद उत्तराखंड पुलिस लगातार नशे की रोकथाम को लेकर अभियान चला रही है।

इसी कड़ी में खटीमा कोतवाली के बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज होशियार सिंह ने बाजार पुलिस चौकी परिसर में खटीमा इस्लामनगर के मेडिकल स्टोर स्वामियों की बैठक ली। बैठक के दौरान बाजार चौकी इंचार्ज ने प्रतिबंधित दवाओं को ना भेजे जाने की सक्त हिदायद भी दी। एसआई होशियार सिंह ने मेडिकल स्टोर स्वामियों से कहा कि लगातार नशे में प्रयोग की जाने वाली प्रतिबंधित दवाओं को खटीमा के इस्लामनगर स्थित विभिन्न मेडिकल स्टोर द्वारा बेचा जा रहा है। इसलिए आज उन्होंने सभी मेडिकल स्टोर स्वामियों की बैठक ले प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री ना किए जाने की हिदायत दी है।

अगर इसके बावजूद भी किसी भी मेडिकल स्टोर स्वामी द्वारा नशे में प्रयुक्त की जाने वाली प्रतिबंधित दवाओं को बेचा जाता है तो ऐसे दुकानदार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान चौकी इंचार्ज के द्वारा मेडिकल स्टोर स्वामियों को प्रतिबंधित दवाओं की सूची भी सौंपी गई। साथ ही नशे पर लगाम लगाने हेतु पुलिस का सहयोग करने की भी अपील की गई।

Related Articles

Back to top button
Live TV