
ग्वालियर महानगर में शनिवार को नकली नोट ठिकाने लगाने के आरोप में एक छात्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उससे100 के 7 नोट और 50 के 15 नोट समेत 1450 रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को बताया है कि ये नोट उसने अपने दोस्त से प्राप्त किए थे। पुलिस ने अब गिरफ्तार आरोपी के दोस्त की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार युवक की पहचान मूल रूप से भिंड जिले के रहने वाले राहुल सिंह के रूप में हुई है। वह ग्वालियर में रहकर पढ़ाई करता है और घोसीपुरा इलाके में किराए का कमरा लेकर रहता है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के महाराज बड़े क्षेत्र के व्यापारियों ने पुलिस को सूचना दी थी कि एक युवक बाजार में नकली नोट चलाने का प्रयास कर रहा है। व्यापारियों की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस महाराज बड़े पहुंची और 19 वर्षीय युवक को हिरासत में ले लिया।