सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर बोले- मेरा मंत्री बनना तय, आज नही तो कल कल नही तो परसो मंत्री बनूंगा

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने पलटवार किया है. उन्होनें कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य पर कार्रवाई होनी चाहिए. ऐसे में राजभर स्वामी को साइकिल चोर बताया है. ओपी राजभर बोले कि स्वामी प्रसाद मौर्य अखिलेश यादव वोट की राजनीति करते हैं. इसलिए स्वामी ने अखिलेश की तरफ से बयान दिया है.

Lucknow : समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने पलटवार किया है. उन्होनें कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य पर कार्रवाई होनी चाहिए. ऐसे में राजभर स्वामी को साइकिल चोर बताया है. ओपी राजभर बोले कि स्वामी प्रसाद मौर्य अखिलेश यादव वोट की राजनीति करते हैं. इसलिए स्वामी ने अखिलेश की तरफ से बयान दिया है.

बता दें कि ओपी राजभर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य अखिलेश यादव के वोट की राजनीति करते हैं. उन्होनें वोट के लिए अखिलेश की तरफ से बयान दिया है. राजभर ने कहा कि इललिए स्वामी बयान देते है ताकि मुस्लीम वोट बीजेपी को नही मिलेगी. बस मुस्लीम वोट के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य विवादित बयान देते रहते है.

जबकि बीजेपी को फायदा पहुचानें के लिए शिवपाल यादव भाजपा की मदद कर रहे हैं. वहीं भारत समाचार से बात-चीत के दौरान ओपी राजभर से मंत्री के बारे में जिक्र किया गया. तो राजभर का कहना है. दारा सिंह चौहान और ओपी राजभर मंत्री बनेंगे. मेरा मंत्री बनना तय है, आज नही तो कल कल नही तो परसो मै मंत्री बनूंगा.

Related Articles

Back to top button