अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के आने लगे सफल परिणाम- एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार

माफिया अतीक अहमद को लेकर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का बयान सामने आया है। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता को यह विश्वास दिलाया है अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है,

माफिया अतीक अहमद को लेकर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का बयान सामने आया है। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता को यह विश्वास दिलाया है अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है, सभी माफियाओं के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होने कहा कि अपराधियों और माफियाओं के चिन्हिकरण भी किया गया है और किया जा रहा है, ना कोई क्षेत्र ना कोई जाति ना कोई धर्म का ध्यान दिया गया है सभी माफियाओं का चिन्हिकरण किया गया है।

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में जो हम लोगों ने कार्यवाही की हैं उसके सफल परिणाम आने लगे हैं। उन्होने कहा कि अब तक जो माफिया चिन्हित हैं लगभग 28 हज़ार करोड से ज्यादा की संपत्ति जप्त की जा चुकी है, या ध्वस्त की जा चुकी है।इनके ठेके, टेंडर की हानि हुई है। उसकी राशि लगभग 15 सौ करोड़ है। हम लोगों ने माफिया के इनके साथी जिनमें 48 लोगों को दंडित किया है।

उन्होने कहा कि आज अतीक अहमद को पहली बार न्यायालय के द्वारा सजा सुनाई गई है जिस केस में सजा हुई है राजू पाल हत्याकांड प्रमुख गवाह था उमेश पाल उसका अपहरण 28 फरवरी 2006 को अतीक अहमद और उसके गुर्गों ने किया था। उन्होने कहा कि आज माननीय न्यायालय ने उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा प्रस्तुत किए गए साक्ष्यों तथा गवाहों के बयान हमारे अभियोजन अधिकारियों के प्रस्तुत किए गए तथ्यों के आधार पर तीन अभियुक्तों को आजीवन कारावास तथा एक 1 लाख जुर्माना भी लगाया है निर्देश दिए हैं जो विक्टिम की फैमिली है यह पैसे उनको दिए जाएंगे।

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि आने वाले समय में हम हर एक माफिया को सजा दिलाने और कानून के सामने पूरी तरीके से एक्सपोज करने की प्रतिज्ञा ले रखी है। आने वाले समय में और भी दुर्दांत अपराधी के विरुद्ध हमारी कार्रवाई अनवरत जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button
Live TV