स्वामी ने राजूदास व परमहंस पर लगाया तलवार व भाले से हमले का आरोप, संत बोले स्वामी के समर्थकों ने हमें पीटा !

रामचरितमानस पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। अब इस मामले में बुधवार को स्वामी प्रसाद मौर्या ने संत राजुदास व परमहंस पर ...

रामचरितमानस पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। अब इस मामले में बुधवार को स्वामी प्रसाद मौर्या ने संत राजुदास व परमहंस पर गंभीर आरोप लगाया हैं। स्वामी ने दोनों संतों पर उन पर तलवार और भाले से हमला करने का आरोप लगाया हैं। वहीं राजुदास ने कहा कि स्वामी के समर्थकों ने उन्हें पीटा हैं। वे स्वामी के खिलाफ FIR कराएँगे।

स्वामी प्रसाद मौर्या एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। जहां पर संत राजूदास व परमहंस दास भी शामिल हुए थे। स्वामी ने संतो पर आरोप लगते हुए कहा कि होटल ताज के बाहर संतों ने उन पर भाला और तलवार से हमला करने की कोशिश की हैं। जिसके स्वामी प्रसाद के साथ मौजूद उनके समर्थकों ने उन्हें जमकर पीटा है। गौरतलब हैं कि राजूदास पहले ही स्वामी प्रसाद की गर्दन काटने का ऐलान कर चुके हैं।

इस मामले पर भारत समाचार पर बातचीत करते हुए महंत राजूदास ने कहा मैं स्वामी के खिलाफ केस दर्ज कराऊंगा। स्वामी के समर्थकों ने मुझे पीटा हैं। हम तीन चार लोग थे, जबकि स्वामी के साथ 50 लोग थे। जिन्होंने स्वामी के द्वारा मेरी तरफ ललकारे जाने पर झगड़ा शुरू कर दिया। स्वामी ने कहा इसे मारो यही राजूदास हैं।

Related Articles

Back to top button