
लखनऊ : स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर सियासत जोरों पर है. रामचरितमानस पर दिए गए विवादित बयान के बाद समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य चौतरफा घिरते नजर आ रहे हैं.
इटावा
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) January 24, 2023
➡स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर बोले शिवपाल यादव
➡ये स्वामी प्रसाद मौर्य का व्यक्तिगत बयान- शिवपाल
➡पार्टी का इस बयान से कोई लेनादेना नहीं- शिवपाल
➡हम भगवान राम,कृष्ण के आदर्श पर चलने वाले- शिवपाल#Etawah @shivpalsinghyad @MediaCellSP @samajwadiparty @SwamiPMaurya pic.twitter.com/HZBXhvqKQq
अब समाजवादी पार्टी के विधायक और नेता शिवपाल यादव ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. स्वामी के बयान पर शिवपाल यादव ने कहा की यह उनका निजी बयान है समाजवादी पार्टी का उनके इस बयान से कोई लेना देना नहीं है.
इटावा पहुंचे शिवपाल से जब मीडिया ने स्वामी प्रसाद के बयान पर उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही तब उन्होंने यह बातें कहीं, उन्होंने आगे कहा कि हम भगवान राम और कृष्ण के आदर्श पर चलने वाले लोग है. उन्होंने बीजेपी से सवाल करते हुए पूछा क्या बीजेपी भगवान राम के आदर्शों पर चल रही,उन्होंने आगे कहा की बीजेपी के लोग राम के नाम को बेच रहे है.