जूता कांड पर बोले स्वामी प्रसाद मौर्या, बीजेपी के वकील नेता पर लगाया जूता चलवाने का आरोप

इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में स्वामी प्रसाद मौर्या के कार्यक्रम में बड़ा बवाल हो गया. भीड़ से किसी व्यक्ति ने उन पर जूता चला दिया। इसके बाद सपाइयों ने जूता चलाने वाले की जमकर पिटाई कर दी.इसके बाद स्वामी ने कहा की आज मैं आ रहा था तो भारतीय जनता पार्टी के एक बड़े वकील का कोई जूनियर वकील के बीच में आया था हम उसे देख नहीं पाए लेकिन उसने जूता फेंकने की कोशिश की

लखनऊ : इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में स्वामी प्रसाद मौर्या के कार्यक्रम में बड़ा बवाल हो गया. भीड़ से किसी व्यक्ति ने उन पर जूता चला दिया। इसके बाद सपाइयों ने जूता चलाने वाले की जमकर पिटाई कर दी.इसके बाद स्वामी ने कहा की आज मैं आ रहा था तो भारतीय जनता पार्टी के एक बड़े वकील का कोई जूनियर वकील के बीच में आया था हम उसे देख नहीं पाए लेकिन उसने जूता फेंकने की कोशिश की.लेकिन कार्यकर्ताओं ने उस वकील के काले कोर्ट की चिट्ठी चिट्ठी बाहर कर दी और तब तक पुलिस में आकर उसे हिरासत में लिया। ऐसा इसलिए हो रहा हैं क्योंकि में अपने समाज के हक की बात करना है

अपने बयान में स्वामी ने कहा की देश खतरे में है राष्ट्रीय संपत्ति बेची जा रही है. सभी एयरपोर्ट बेच दिए गए, रेलवे बेच दिया गया.इन सभी को निजी हाथों में सौंप कर नौजवानों की नौकरी खा रहे हैं.इस दौरान सपा महासचिव ने बीजेपी पर जमकर भड़ास निकली और खूब खरी खरी सुनाई।

Related Articles

Back to top button
Live TV