T-20 Asia Cup: बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचा भारत, श्रीलंका के साथ होगा मुकाबला

महिला टी 20 एशिया कप में भारत ने शुक्रवार को बांग्लादेश को हराकर 10 विकेट से जीत दर्ज की है। इसी जीत के साथ भारत ने रिकार्ड बनाते हुए..

T-20 Asia Cup: महिला टी 20 एशिया कप में भारत ने शुक्रवार को बांग्लादेश को हराकर 10 विकेट से जीत दर्ज की है। इसी जीत के साथ भारत ने रिकार्ड बनाते हुए नौंवी बार महिला टी20 एशिया कप में जगह बनाई है। बांग्लादेश के खिलाफ इस मुकाबले में तेज गेंदबाज रेणुका सिंह के तीन विकेट और स्मृति मंधाना के नाबाद अर्धशतक लगाया।

भारतीय ओपनरों शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने दमदार बल्लेबाजी दिखाते हुए 11 ओवर में ही जीत के लिए 81 बनाकर टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। शेफाली वर्मा ने 28 गेंदों पर नाबाद 26 रन बनाये जिसमें दो चौके शामिल थे। वहीं मंधाना ने 39 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 55 रन बनाए।

इससे पहले पेसर रेणुका सिंह ने सिर्फ 10 रन खर्च कर तीन विकेट झटकते हुए बांग्लादेश की टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी को धराशायी कर दिया। मौजूदा चैंपियन भारत का मुकाबला रविवार को खिताबी मुकाबले में श्रीलंका के साथ होगा।

Related Articles

Back to top button