लखनऊ के इकाना में फिर खेला जाएगा टी-20 क्रिकेट मैच, जाने कब और किनके बीच होगा मुकाबला ?

क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है, एक बार फिर राजधानी के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम चौके छक्कों की बरसात होगी। दरअसल 29 जनवरी 2023 को लखनऊ के इकना स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मैच खेला जायेगा। इस सीरीज का यह पांचवां मुकाबला होगा। इससे पहले भारत और वेस्टइंडीज के बीच में लखनऊ में T20 मुकाबला खेला जा चुका है। 6 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इकाना स्टेडियम में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला गया था जिसमे साउथ अफ्रीका ने भारत को 9 रन से हरा दिया था।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से जो कार्यक्रम जारी किया गया है उसके मुताबिक 29 जनवरी को एक बार फिर लखनऊ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का गवाह बनेगा। न्यूजीलैंड की धुरंधर टीम भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों का सामना करेगी। इस मुकाबले को लेकर अब स्टेडियम में तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी।

2018 में खेला गया था पहला T20 अंतरराष्ट्रीय मैच

इससे पहले नवंबर 2018 में भी इस स्टेडियम में भारत और विंडीज के बीच पहला T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबला खेला गया था, जिसमें रोहित शर्मा के शतक की मदद से भारत ने शानदार जीत दर्ज की थी। इसके बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम जीत की संभावना तलाशेगी।

1952 में यहां भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट टेस्ट मैच खेला गया

बात 1952 की जब गोमती नदी तट पर बांध के पास बने केडी सिंह बाबू स्टेडियम में कभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान हुआ करता था। अक्टूबर 1952 में यहां भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट टेस्ट मैच खेला गया था। आजादी के बाद यह पहला मौका था, जब भारत और पाकिस्तान की टीमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आमने-सामने थीं।

Related Articles

Back to top button