T20 World Cup: सेमीफाइनल में महज 42 रन बनाकर विराट कोहली अपने नाम करेंगे ये रिकार्ड ।

भारत और इंग्लैंड के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल कल खेला जाएगा। इस मैच में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास एक और...

भारत और इंग्लैंड के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल कल खेला जाएगा। इस मैच में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास एक और रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।

विराट कोहली इस मैच में महज 42 रन बनाकर अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में चार हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी तक कोई भी बल्लेबाज ये कारनामा नहीं कर पाया है।

भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने अब तक 114 मैचों की 106 पारियों में 3958 रन बनाए हैं। क्रिकेट के इस प्रारूप में उनकी सबसे बड़ी पारी नाबाद 122 रनों की रही है। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर में 52.77 की औसत से रन बनाए हैं।

भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने 147 मैचों की 139 पारियों में 3826 रन बनाए हैं। वह सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।

Related Articles

Back to top button