
टी 20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया की पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद मोहम्मद शमी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था। लेकिन मोहम्मद शमी जब न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी करने उतरे तो ग्राउंड पर मौजूद दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका जोरदार स्वागत किया।
साथ ही जब मोहम्मद शमी गेंदबाजी करने आये तब भी लोगों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। आपको बता दे कि टी-20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान से हारने के बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया गया था। कुछ लोगों का कहना था कि शमी मुस्लिम हैं इसलिए उन्होंने जान-बूझकर ख़राब गेंदबाज़ी की। वहीं कुछ फैंस शमी से पूछ रहे थे कि उन्होंने इस मैच के लिए खुद को कितने में बेचा।
वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी मोहम्मद शमी को ट्रोल करने वालों को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। विराट ने कहा था, किसी पर धर्म के आधार पर हमला करना पूरी तरह गलत है। कुछ लोग सोशल मीडिया पर अपनी पहचान छिपाकर इस तरह की हरकत करते हैं। आज के वक्त में ये आम हो गया यह इंसानियत का सबसे निचला स्तर है।